श्रीराम कॉलेज के हैंडबॉल के खिलाड़ी सम्मानित

नार्थ जॉन हैंडबॉल प्रतियोगिता में श्रीराम कालेज के खिलाडियों का प्रदर्शन शानदार रहा। कॉलेज पहुंचने पर खिलाड़ियों का स्वागत किया गया।


 

डॉक्टर राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय अयोध्या में आयोजित नार्थ जॉन अंतर विश्वविद्यालय हैंडबॉल प्रतियोगिता में चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय मेरठ की हैंडबाल टीम का प्रतिनिधित्व करते हुए श्रीराम कॉलेज के विद्यार्थियों ने शानदार प्रदर्शन किया। विभागाध्यक्ष प्रमोद कुमार ने बताया कि यह प्रतियोगिता तीन से सात जनवरी तक हुई। जिसमें 33 विश्वविद्यालयों की टीमों ने प्रतिभाग किया। चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय मेरठ की ओर से खेलने वाली हैंडबॉल टीम में श्रीराम कॉलेज के छात्रों पार्थ सारथी, अनंत दीक्षित तथा मोनिंदर राणा ने प्रतियोगिता में अपना शानदार प्रदर्शन किया। प्राचार्य डाक्टर प्रेरणा मित्तल एवं टीम कोच संदीप कुमार ने खिलाड़ियों के कालेज में आने पर सम्मानित किया। इस दौरान डॉक्टर अब्दुल अजीज खान, भूपेंद्र कुमार, अमरदीप, अनुज कुमार उपस्थित रहे।