वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक यादव द्वारा चलाए जा रहे हैं अपराधियों की धरपकड़ अभियान एवं जीरो ड्रग्स अभियान के तहत मुजफ्फरनगर के सभी थाना क्षेत्रों में सघन चेकिंग अभियान चलाया हुआ है इसी के चलते अभियान के तहत पुलिस ने भौंराकलां थाना क्षेत्र के मुंडभर तिराहे से 200 मीटर कस्बा सिसौली की तरफ एवं मुजफ्फरनगर फायर बिग्रेड के बराबर वाली गली जिला परिषद में छापेमारी की, जिसमें क्षेत्र अधिकारी फुगाना के कुशल पर्यवेक्षण में 2 लोगों को गिरफ्तार किया गया।
इसमें अजेंदर पुत्र नैन सिंह निवासी भौंरा कला और राजीव जैन पुत्र धर्म चंद्र निवासी पटेल नगर थाना नई मंडी को किया गिरफ्तार किया गया है, जिनके कब्जे से 1548 इंजेक्शन टेबलेट व कैप्सूल भारी मात्रा में औषधि एवं प्रभावी दवाइयों को किया बरामद। पुलिस लाइन सभागार कक्ष में एसपी देहात नेपाल सिंह ने प्रेस वार्ता कर खुलासा किया और कहा कि नशे का कारोबार करने वालों के खिलाफ इसी तरह अभियान जारी रहेगा।